बजाज ने दुनिया की पहली बाइक लांच की है
ये बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलती है
बजाज ने इस बाइक को फ्रीडम 125 नाम दिया है
बजाज में 2KG का CNG का सिलेंडर दिया गया है
इसमें 2लिटर का पेट्रोल टैंक भी है
कंपनी के अनुसार ये बाइक 330 कम की रेंज तक जा सकतीहै
इसे चलाने का खर्च मात्र 1रूप्ये प्रति किलोमीटर आने वाला है
बाइक की कीमत 95000 रूपये से शुरू होती है
टॉप मॉडल की कीमत 1.10 लाख रूपये तक जाती है