गाड़ी में अकसर पेट्रोल बिल्कुल खत्म होने के बाद हम पेट्रोल भरवाते हैं

लेकिन क्या कभी सोचा है कि कार में कितना ईंधन होना चाहिए

अगर फ्यूल कम है तो गाड़ी चलाना बुरा असर डालता है

वैसे ड्राइविंग बेहेवियर के आधार पर भी कार फ्यूल खपत कम करती है

tसबसे कम फ्यूल लेवल की बात करे तो टैंक की क्षमता 1\4 होनी चाहिए

कार का फ्यूल टैंक 40 लीटर का है तो कम से कम 8 से 10 लीटर तेल रखे

इससे कम फ्यूल इंजन और पंप को नुकसान पहुंचा सकता है

आधा टैंक (1\2) फुल रखने को भी सुरक्षित मानते है

कम फ्यूल पर ज्यादा ड्राइव करने से कार के इंजन पर बुरा असर होगा

कार म फ्यूल बहुत कम होने से इंजन खराब हो सकता है